सरायकेला: जिले में ईद, सरहुल और रामनवमी शांति पूर्वक संपन्न होने पर उपयुक्त रविशंकर शुक्ला एवं एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने विधि- व्यवस्था संधारण में सहयोग के लिए जिले वासियों का आभार जताया है. डीसी ने वीडियो जारी कर आगे भी इसी तरह से सहयोग करने की अपील की है.


विज्ञापन
उपायुक्त ने सिविल सोसायटी, शांति समितियों, पुलिस, प्रशासनिक सहकर्मियों एवं मीडिया के प्रयासों की सराहना की और कहा सभी के सामूहिक प्रयासों से बगैर किसी तनाव अथवा हिंसा के तीनों पर्व शांतिपूर्ण संपन्न हुए इसके लिए सभी धन्यवाद के पात्र हैं. वहीं पुलिस अधीक्षक ने भी तीनों पर्वों के शांतिपूर्ण तरीके संपन्न होने पर जिलेवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया है.
बाईट
रवि शंकर शुक्ला (उपायुक्त)

विज्ञापन