गम्हरिया: स्थित पारस हाइट में सरायकेला- खरसावां जिला शतरंज एसोसिएशन की ओर से पहली बार बिरसा मुंडा ऑल इंडिया ओपन रैपिड व ब्लिट्ज रेटिंग दो दिवसीय चेस प्रतियोगिता शनिवार से शुरू हुआ. इसका उद्घाटन आदित्यपुर नगर निगम के प्रशासक रविप्र काश सिंह व उप नगर आयुक्त पारुल सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया.
इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव में बढ़- चढ़कर मतदान करने की शपथ दिलाई. इसमें बंगाल के कॉमनवेल्थ चैंपियन ग्रैंड मास्टर मित्रा गुहा और ग्रैंडमास्टर शप्तश्री रॉय चौधरी, इंटरनेशनल मास्टर नीरज कुमार मिश्रा ने शिरकत की. इस प्रतियोगिता में लगभग 9 राज्यों से 300 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. मुख्य निर्णायक की भूमिका में इंटरनेशनल आर्बिटर विशाल कुमार मिंज तथा लाइव बोर्ड का संचालन फीडे आर्बिटर अनीष अंसारी ने किया.
मौके पर संघ के संरक्षक नंद कुमार सिंह, अध्यक्ष मनोज कुमार, उपाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, विनोद कुमार सिंह, राज कुमार सिंह, उपाध्यक्ष राजू चौधरी, सचिव अजय कुमार, विक्रम कुमार, उत्सव ओझा, समित कुमार, मुकुंद प्रसाद, तापस दास, मिलन कुमार, आकाश कुमार आदि मौजूद थे.