सरायकेला जिला मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय में युवा मोर्चा के जिला कार्यसमिति की बैठक का आयोजन हुआ. जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी शामिल हुए. उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष विजय महतो, भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश महाली समेत कई वरीय नेता भी मौजूद रहे.
कार्यक्रम के दौरान भाजपा में युवाओं को अधिक से अधिक जोड़ने तथा संगठन के विस्तार व मजबूत करने को लेकर रणनीति बनाई गई. साथ ही वर्तमान सरकार की नीतियों के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बनाई गई.
भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी ने कहा कि आने वाले दिनों में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को पार्टी से जोड़ने को लेकर अभियान चलाई जाएगी. इसको लेकर कार्यसमिति की बैठक में रणनीति बनाई गई है. साथ ही हेमंत सरकार की गलत नीतियों को लेकर आंदोलन तेज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार हर मोर्चे पर विफल है.
Exploring world