सरायकेला/ प्रमोद सिंह: रविवार को सरायकेला स्थित पठागार में बूथ सशक्तिकरण अभियान कार्यक्रम के तहत सरायकेला और खरसावां विधानसभा भाजपा का संयुक्त कार्यशाला का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा शामिल हुए.
अर्जुन मुंडा ने कहा अब हमारा देश एक वैश्विक ताकत है. दुनिया हमें गंभीरता से सुनता है. अब राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम सिर्फ जातीय आधार पर नही बनते. भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता होने के नाते हमारा दायित्व बढ़ जाता है. भारत सरकार अमृत काल में क्या सोच रही है सभी कार्यकर्ताओं को पता होना चाहिए. उन्होंने कहा हमें डिजिटली अपडेट रहने के साथ- साथ जमीनी स्तर पर भी जागरूक रहना है. अब जन आकांक्षाएं बढ़ गई है संसाधन का उपयोग करने के लिए हमे और परिष्कृत होना है.
उन्होंने कहा हम चुनावी मोड में आ चुके है. हमे अब और ज्यादा सजग रहना है. हमें जमीनी बातों का पता होना चाहिए. अगर गांव में किसी बच्चा को उच्च शिक्षा की जरूरत है तो हमारे कार्यकर्ताओं को पता होना चाहिए.
केंद्र से कितना अनाज मिल रहा है या केंद्रीय योजनाओं के लाभ किसे मिल रहा है या किसे मिलना चाहिए यह सब बातें सभी कार्यकर्ताओं को पता होना चाहिए. भाजपा सरकार बनाने के लिए काम नही करती बल्कि वह राष्ट्र निर्माण का कार्य करती है.
अर्जुन मुंडा ने बताया अभी मैं सिक्किम के लाचेन में गया था, वहां के आदिवासी कठिन परिस्थितियों में जीवन जीते हैं. उन्हे आज तक मुख्य धारा में नही जोड़ा गया था. यह सरकार ईमानदारी से उनसे जुड़ रही है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि सरायकेला- खरसावां से जिन बच्चियों को ट्राइबल मंत्रालय के सहयोग से नौकरी मिली आप देख कर गर्व करेंगे. अब वह बच्चियां कितनी स्मार्ट तरीके से ऑफिस को संभाल रही है. आनेवाले समय में इस क्षेत्र में और भी रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे. अगला रोजगार मेला सिमडेगा में लगेगा.
वहीं कोल्हान प्रभारी अजय राय ने कार्यक्रम की रूप रेखा और कार्यपद्धति पर विस्तार से प्रकाश डाला, कार्यशाला में जेबी तुबित, मंगल सोय, मीनाक्षी पटनायक, मनोज चौधरी, दुलाल स्वांसी, राकेश मिश्रा, ठाकुर दास महतो, सोहन सिंह, पंकज कुमार, बद्री दरोगा, बिरेंद्र सिंह, बलवंत पांडे सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. मंच का संचालन राकेश सिंह ने किया धन्यवाद ज्ञापन मधु गोराई ने किया.