खरसावां: भारत सरकार के जनजातीय केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा द्वारा सरायकेला के काशी साहू कॉलेज में आगामी 20 नवबंर को आयोजित होने वाले मेगा हेल्थ कैंप की तैयारी को लेकर शुक्रवार को खरसावां पथ निरीक्षण भवन में भाजपाईयों की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष प्रशातं कुमार महतो की अध्यक्षता में की गई.
इस बैठक में भाजपाईयों ने मेगा हेल्थ कैंप के जरिये स्वास्थ से जुड़े लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुचानें का संक्लप लिया. साथ ही मेगा हेल्थ कैंप के प्रचार- प्रसार गांव- गांव तक करने, मरीजों को अधिक से अधिक स्वास्थ का लाभ पहुचाने की रणनीति बनाई.
वक्ताओं ने कहा कि मेगा हेल्थ कैप सरायकेला- खरसावां जिला के लोगों के लिए वरदान साबित होगा. साथ ही मेगा हेल्थ कैंप को सफल बनाने के लिए पंचायत प्रभारियों का चयन किया गया. ईश्वर महतो व खेत्रमोदन माहली को तेलाईडीह पंचायत का प्रभारी बनाया गया, जबकि मनोज नायक व निराकर प्रधान-जोरडीहा, दशरथ सोय व विश्वजीत प्रधान-कृष्णापुर, प्रधानमाटी सोय व योगेश्वर माहली को बडाआमदा, परेश प्रधान व प्रदीप प्रधान जोजोडीहा, प्रकाश मुखी व सुभाष चन्द्र महतो जोजोडीह, सिद्वेश्वर सिंहदेव व लादुराम हेम्ब्रम को रिडिग, सिद्वेश्वर जोको व जुली नापित को हरिभंजा, इन्द्रजीत उरावं व दुयोधन प्रमाणिक को विटापुर, हेंमत कुमार मंडल व रमेश चन्द्र महतो को चिलकू, विष्कंठ प्रधान, जयराम नायक वनिलकंठ नायक को बुरूडीह तथा रामलाल महतो व महेंन्द्र राय को सिमला पंचायत प्रभारी चयन किया गया.
इस बैठक में जिप सावित्री बानरा, लाल सिंह सोय, उदय सिंहदेव, प्रशांत कुमार महतो, सुशील सांडगी, होपना सोरेन, विवेकानंद प्रधान, इन्द्रजीत उराव, सुधीर मंडल, ईश्वर चन्द्र महतो, धमेन्द्र प्रधान, क्षेत्र मोहन माहली, लादुराम हेम्ब्रम, जुली नापित आदि भाजपा नेता- कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur