सरायकेला: जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा शनिवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय साहेबगंज सरायकेला में विधिक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
विज्ञापन
कार्यक्रम में उपस्थित डीएलएसए के पीएलवी सत्यनारायण महतो ने छात्राओं को बाल विवाह रोकथाम, डायन प्रथा, समाजिक एवं पारिवारिक घरेलु हिंसा, महिला उत्पीड़न, महिलाओं के अधिकार व दहेज निषेध अधिनियम आदि कानूनों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. कार्यक्रम में सरकार द्वारा छात्र- छात्राओं को दी जाने वाली विभिन्न छात्रवृत्तियो के बारे में जानकारी देते हुए लाभ लेने की अपील की गयी. बताया गया किसी तरह का कानूनी सलाह या सरकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी के लिए पीएलवी से सम्पर्क कर सकते है. मौके पर पीएलवी सुषमा उरांव, सत्यनारायण महतो व राधेश्याम महतो समेत अन्य उपस्थित थे.
विज्ञापन