सरायकेला/ Pramod Kumar Singh : सरायकेला के काशी साहू महाविद्यालय में गुरुवार को आइक्यूएसी सेल द्वारा एफवाईयुजीपी सेमेस्टर-वन सत्र 2023-2027 के विद्यार्थियों का इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में काशी साहू महाविद्यालय के राजेश कुमार साहू उपस्थित रहे. वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर करीम सिटी कॉलेज जमशेदपुर के संस्कृत विभाग से डॉ अहमद बद्र एवं अर्पित श्रीवास्तव मौजूद रहे.


महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बी एन प्रसाद द्वारा स्वागत संबोधन करते हुए महाविद्यालय के गतिविधियों के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई. राजेश साहू ने विद्यार्थियों को बताया कि आपका ज्ञान ही आपको नई उंचाईयों तक ले जाएगा. आप अपना लक्ष्य अभी से तय करें. आप अपनी फैकल्टी का सम्मान करें. आप विश्वविद्यालय के प्रारंभिक वर्ष को सजगता से लें. आप प्रतिदिन लाइब्रेरी जाइए. कोई भी एक स्पोर्ट्स में अवश्य सहभागिता करें.
इस अवसर पर महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई. मंच का संचालन प्रोफेसर लालती तिर्की एवं प्रोफेसर हर्षिता गुप्ता द्वारा किया गया. कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे. कार्यक्रम के सफल संचालन में छात्र संघ के सभी सदस्य, छात्रावास के छात्र और सभी सीनियर छात्रों का सराहनीय योगदान रहा.
