सरायकेला स्थित काशी साहू महाविद्यालय में गुरुवार को छात्र संघ के आग्रह पर जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वैक्सीन एवं मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. एसडीओ रामकृष्ण कुमार, सीओ सुरेश कुमार सिन्हा एवं बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने छात्र छात्राओं के साथ बैठक की. इस दौरान एसडीओ ने सभी छात्र छात्रों से कोरोना वैक्सीन अवश्य लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि महाविद्यालय खुल चुका है. ऐसे में शतप्रतिशत विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को वैक्सिनेट होना जरूरी है. इस दौरान एसडीओ ने छात्र छात्राओं से बारी बारी से पूछा कि वैक्सीन लगवा चुके हैं या नहीं. जिसमें पता चला कि अधिकांश छात्र छात्राओं ने वैक्सीन नहीं लगवाया था. एसडीओ ने कॉलेज प्रशासन से तिथि तय कर वैक्सिनेशन कैंप लगाने का निर्देश दिया। साथ ही एसडीओ ने कहा कि जिन छात्र छात्राओं की 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष उम्र पूरा हो रहा है. वे अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र में बीएलओ से मिलकर मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए फार्म अवश्य भरें. यदि किसी का मतदाता पहचान पत्र में नाम की गड़बड़ी हो, फ़ोटो धुंधला या किसी भी प्रकार की त्रुटि है तो बीएलओ मिलकर सुधार के लिए फार्म भरें. मतदाता पहचान पत्र सिर्फ वोट देने तक सीमित नहीं है. हमारे बहुत सारे काम में मतदाता पहचान पत्र की जरूरत होती है. अभी मतदाता पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है. इसलिए पहचान पत्र के लिए आवेदन अवश्य भरें. इस दौरान कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्च डॉ. अजीत कुमार रॉय, छात्र संघ के महाविद्यालय उप सचिव लक्ष्मण स्वाईं उर्फ विकास, विद्यालय प्रतिनिधि कृष्ण राणा आदि उपस्थित थे.
Exploring world