सरायकेला (Pramod Singh) काशी साहू कॉलेज सरायकेला में एमएससी की पढ़ाई सहित अन्य मांगों को लेकर कॉलेज परिसर में मंगलवार से भूख हड़ताल पर बैठे छात्र संघ के सदस्यों से भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय महतो व भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के अध्यक्ष अभिषेक आचार्य ने गुरुवार को भेंट कर उनका हौसला बढ़ाया. जिला मुख्यालय होने के बावजूद अब तक किसी भी प्रशासनिक अधिकारी द्वारा उनकी सुध नहीं लिए जाने पर उन्होंने दुःख जताया.
विजय महतो ने कहा कि कोल्हान यूनिवर्सिटी के प्रो कुलपति को काशी साहू कॉलेज में एमएससी, बीएड एवं छऊ नृत्य की पढ़ाई सहित छात्रों की बरसों पुरानी मांग अविलंब पूरी करनी चाहिये. उच्च शिक्षा प्राप्त करना संविधान में मौलिक अधिकार है. आर्थिक या पारिवारिक कारणों से अधिकतर विद्यार्थी बाहर जाकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने में असमर्थ हैं. उन्होंने कहा कि इस सम्बंध वे कुलपति कोल्हान से उचित माध्यम से आग्रह करेंगे. अगर इस पर कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा ठोस पहल नहीं किया जाता तो वे भी छात्रों के सहयोग हेतु उनके हक के लिए सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे.
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अभिषेक आचार्य ने कहा कि 3 दिन होने को आ गए हैं लेकिन अभी तक किसी भी प्रशासनिक पदाधिकारी या कोल्हान यूनिवर्सिटी के पदाधिकारी सुध लेने नहीं पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि अगर आज शाम तक इसका हल नहीं होता है तो कल से वे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ चक्का जाम करेंगे. इसकी पूरी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी.