सरायकेला: काशी साहू महाविद्यालय के बहुउद्देश्यीय भवन में शुक्रवार को नेशनल सांइस डे के अवसर पर प्राचार्य डा. सरोज कुमार कैवर्त की अध्यक्षता में पोस्टर एवं मॉडल प्रदर्शन छात्र- छात्राओं द्वारा किया गया.
गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डा.अर्जुन कुमार कुर्मी के मार्गदर्शन में दीपक कुमार महतो, अंतिम कुमार, विदुत ज्योति, कृष्णा महतो ज्योति महतो तथा भौतिक विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. जन्मेजय महतो के दिशा निर्देश मे लीना महतो, रिंकी मुखी, भीम मरांडी, विष्णु महतो, विवेक मांझी एवं रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष सह परीक्षा नियंत्रक डॉ. बसंत शुभंकर के मार्गदर्शन मे छात्र- छात्राओं ने भाग लिया. इस कार्यक्रम मे इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रकाश कुमार एवं प्रो. चंद्र शेखर राय, राजनीतिशास्त्र के प्रो. आंनंद मिंज, एवं हिन्दी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. वैष्णव चरण मुखी द्वारा मूल्यांकन कार्य किया गया. कार्यक्रम मे प्रथम स्थान अंतिम कुमार, द्वितीय स्थान कृष्णा महतो एवं तृतीय स्थान दीपक कुमार महतो को प्राप्त हुआ. विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. साथ ही पूर्व छात्र कृष्णा राणा, शिक्षक अमलेश सिन्हा तथा शांतनु प्रधान भी उपस्थित थे.