सरायकेला: काशी साहू महाविद्यालय के बहुउद्देशीय भवन में गणित विभाग द्वारा राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि डॉ अमिताभ बोस, विशिष्ट अतिथि पटमदा कॉलेज गणित विभाग के हेड डॉ तरुण कुमार महतो, कोल्हान विश्वविद्यालय के एचओडी बीके सिन्हा व कॉलेज के प्राचार्य डॉ सरोज कैवर्त्त ने द्वीप प्रज्वलित कर किया. मुख्य अतिथि डॉ अमिताभ बोस ने रामानुजन एवं उनके गणित के योगदान पर प्रकाश डालते हुए गणित के अध्ययन की महत्व पर जानकारी दी. कहा गणित सिर्फ संख्याओं का विज्ञान नही है, यह दिमाग में तर्क, समझ और आलोचनात्मक सोच की आदत को बसाने का तरीका है. कहा गणित एक अद्भूत विषय है. विशिष्ट अतिथि डॉ तरुण कुमार महतो ने महान गणितज्ञ रामानुजन के बारे में कहा, कि वे तमिलनाडु और भारत के महान पुत्र हैं. जिन्होंने गणित की दुनिया में अपना उल्लेखनीय योगदान दिया है. उन्होने कहा, कि गणित का मानवता के विकास में बड़ा महत्व है. इस महत्व के प्रति लोगो के बीच जागरुकता पैदा करना ही राष्ट्रीय गणित दिवस का मुख्य उद्देश्य है. उन्होने गणित विषय को अनुशासन एवं विज्ञान से संबद्व बताया. इससे पूर्व स्वागत भाषण देते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ सरोज कैवर्त्त ने बताया गणित एक रुचिकर व सहज विषय है जिसका जितना अध्ययन किया जाए उतना सहज व आसान होने लगता है. कॉलेज के गणित विभाग के एचओडी डॉ अर्जुन कुमार ने अपने पिता स्व. काशीनाथ महतो को समर्पित अर्पण फेलोशिप डे की घोषणा की, जिसके तहत कॉलेज के दो छात्राओं सुमित महतो व निकिता महतो का नामांकन सेन्ट्रल युनिवर्सिटी गया में स्नातकोत्तर में हुआ है. उनके पढाई की फी एवं किताब इसी फेलोशिप से दी जाएगी. इस दौरान कॉलेज टॉपर आर्या व संगीता को पुरस्कृत किया गया. मंच का संचालन प्रिया षाडंगी व विक्रम षाडंगी ने किया. मौके पर डॉ एके राय, डॉ विनय कुमार सिंह, डॉ सुप्रभा टूटी, डॉ एके झा, डॉ. लालती तिर्की व डॉ. अमलेश सिन्हा समेत अन्य उपस्थित थे.
Saturday, November 23
Trending
- adityapur-fight-case-mystery आदित्यपुर: पुरुलिया के युवक के साथ मुस्लिम बस्ती के युवकों द्वारा मारपीट, उसके बाद थाने से ही आरोपियों को जमानत देने के मामले में आया नाटकीय मोड़, सैनी मेडिकल नहीं केबी मेडिकल के समीप की है घटना, राय गेस्ट हाउस के सीसीटीवी कैमरे में कैद है पूरी घटना, पुलिस के दबाव में गेस्ट हाउस प्रबंधन ने फुटेज देने से किया इंकार, कई सवालों को जन्म दे रहा यह प्रकरण, कैसे करे पुलिस से कोई इंसाफ की उम्मीद ?
- jharkhand-vidhansabha-election-2024 रांची: शाम पांच बजे तक आ जाएंगे सभी सीटों के चुनाव परिणामः के रवि कुमार
- sonua-accident सोनुआ: दो बाईक सवारों की आमने- सामने टक्कर में दोनों गम्भीर रुप से घायल
- kandra-train-incident कांड्रा: रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव; इलाके में फैली सनसनी; हादसा, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस
- saraikela-birbans-railway-station-accident सरायकेला: अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आकर हुई मौत
- saraikela-accident सरायकेला: अज्ञात बाइक सवार ने आरक्षी के बाइक को मारी टक्कर, आरक्षी का टूटा पैर
- saraikela-no-entry-order सरायकेला: मतगणना को लेकर परिवहन विभाग ने जारी किए ट्रैफिक रूट, जाने किन मार्गो पर रहेगी नो एंट्री, किस मार्ग को बनाया गया है वैकल्पिक मार्ग
- adityapur-police-bail-to-the-accused आदित्यपुर: कानून की खामियों का लाभ लेकर मारपीट के आरोपियों ने थाने से ही ले ली जमानत, पीड़ित दिनभर लगाता रहा अस्पताल का चक्कर, कहा मेरे साथ हुई नाइंसाफी, लूंगा न्यायालय की शरण