सरायेकला: कार्तिक पूर्णिमा एवं बईतो बंदना उत्सव के मद्देनजर सरायकेला नगर अध्यक्ष मिनाक्षी पट्टनायक ने गुरुवार को खरकाई नदी के विभिन्न घाटो का निरीक्षण किया. इस दौरान नगर अध्यक्ष ने मांजना घाट व तेलीसाई घाट समेत विभिन्न घाटो की साफ सफाई व पहुंच पथ का जायजा लिया. नगर अध्यक्ष ने घाटों में की गई साफ- सफाई व अन्य व्यवस्था पर संतोष जाहिर करते हुए आवश्यक दिशा- निर्देश दिए. कहा भक्त श्रद्वालुओं को घाटो में किसी प्रकार की असुविधा नही होनी चाहिए. नगरवासियो द्वारा मुख्य रुप से मांजना घाट व तेलीसाई घाट में कार्त्तिक पूर्णिमा मनाया जाता है. नगर अध्यक्ष ने समस्त नगरवासियो को कार्त्तिक पूर्णिमा व बइतो बंदना उत्सव की बधाई व शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर नगर प्रबंधक महेश जारीका, सफाई पर्यवेक्षक बबन कुमार, सफाई प्रभारी समीर रजक व दुखुराम साहू समेत अन्य उपस्थित थे.


