सरायकेला/ Pramod Singh सरायकेला सहित जिले भर में प्रकृति पर्व करमा का त्यौहार श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया. इस अवसर पर बहनों ने कठोर उपवास व्रत रखते हुए देर शाम लाए गए करम डाल को पूजा स्थल में स्थापित कर जावा के साथ विधि- विधान के साथ पूजा- अर्चना की.
विज्ञापन
सरायकेला प्रखंड के पदमपुर गांव में पुजारी धनपति सरदार एवं सुधीर सरदार ने पूजा संपन्न कराई. मौके पर पुजारियों ने करम पूजा की कहानी को उपस्थित भक्तों एवं श्रद्धालुओं को सुनाया. इस अवसर पर मौजूद रहे एमपी सिंह सरदार ने बताया कि जावा बोने से लेकर करम पूजा आगामी 3 दिनों तक आयोजित किया जाएगा. जिसमें भाई- बहन के अटूट स्नेह के रूप में पूजा किया जाएगा.
Reporter for Industrial Area Adityapur
विज्ञापन