सरायकेला: सरायकेला के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरुडीह में शैक्षमिक सत्र 2021- 22 में उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक कक्षाओं में अध्ययनरत छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए दिए जा रहे कराटे प्रशिक्षण का शनिवार को समापन हुआ. प्रशिक्षण के समापन पर शनिवार को स्कूल में सादे समारोह का आयोजन कर प्रशिक्षक सुकमती बोदरा के साथ सभी प्रशिक्षु छात्राओं को सम्मानित किया गया.
राज्य परियोजना निदेशक के निर्देशानुसार पिछले एक माह से जारी कराटे प्रशिक्षण में प्रशिक्षक सुकमती बोदरा द्वारा छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए कराटे का प्रशिक्षण देते हुए कराटे के बारीकियो से अवगत कराया. स्कूल के प्रधानाध्यापक धर्मेन्द्र महतो ने सभी छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा आत्मरक्षा के लिए अपने आप को तैयार करना जीवन का एक हिस्सा है. उन्होने कराटे प्रशिक्षण से होने वाली लाभ व शारीरिक फिटनेस के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. प्रशिक्षक सुकमती बोदरा ने सभा छात्राओं का हौंसला बढाते हुए कहा प्रशिक्षण के दौरान कराटे के बेसिक टिप्स को बताया गया. आगे प्रशिक्षण के दौरान पूरे कराटे के सभी बिंदुओ पर जानकारी दी जाएगी. इस दौरान सभी छात्राएं आत्मविश्वास से लबरेज नजर आ रही थी. प्रशिक्षण के समापन पर कराटे में बेहतर प्रदर्शन करने वाली तीन छात्राओं शिल्पा महतो व अन्य को पुरस्कृत किया गया. कराटे प्रशिक्षण के सफल आयोजन में स्कूल के प्रधानाध्यापक धर्मेन्द्र महतो समेत पूरे स्कूल परिवार का सराहनीय योगदान रहा. मौके पर स्कूल की शिक्षिका छंदारानी माझी, संध्या प्रधान, शिक्षक नसीमउद्दीन, प्रशांत कुमार प्रधान, तुषारक्रांति महतो, प्रदीप महतो व मौसमी दास समेत अन्य उपस्थित थे.