कपाली/ Afroz Mallik सरायकेला- खरसावां जिले के कपाली ओपी अंतर्गत पुराना टीओपी चौक के आगे पुलिस ने एक बाइक सवार युवक को धर दबोचा तलाशी लेने पर बैग में रखा 9 एमएम का पिटल बरामद किया गया. जिसे विधिवत गिरफ्तार करते हुए पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चांडिल एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि कपाली पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक काले रंग के अपाची मोटरसाइकिल जिसका नंबर JHO5CF- 4997 है, जो तमोलिया की तरफ से कपाली की ओर आ रहा है, जो संदिग्ध जान पड़ता है. तभी कपाली ओपी प्रभारी सुनील कुमार भोक्ता के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और काले रंग के अपाची मोटरसाइकिल की तलाश की गई, तभी वहां से तेज रफ्तार से एक काले रंग की अपाची मोटरसाइकिल पर एक युवक पुलिस को देखते ही पुराना टीओपी चौक की ओर भागने लगा. भागने के क्रम में कपाली पुलिस द्वारा धर दबोचा गया. तलाशी लेने पर उसके पास से पुलिस ने 9 एमएम का पिस्टल बरामद किया. पकड़ा गया युवक कपाली के इस्लामनगर निवासी असलम खान उर्फ मोटा सोनु है जो जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना में शाहनवाज नामक युवक की हत्या का आरोपी है. पुलिस को काफी दिनों से सोनू की तलाश थी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. छापेमारी दल में
ओपी प्रभारी सुनील कुमार भोक्ता, सब इंस्पेक्टर मोहम्मद कासिम, सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार, सब इंस्पेक्टर भीम लाल पासवान, हवलदार बासुदेव प्रसाद समेत शस्त्र बल मौजूद थे.