कपाली: सरायकेला जिले के कपाली ओपी क्षेत्र में बीते हफ्ते टीओपी चौक स्थित अशर्फी मेडिकल में हुए गोलीकाण्ड का पुलिस ने शुक्रवार को उद्भेदन करते हुए शाहिद अंसारी उर्फ छोटा साहिद एवं आफताब आलम अंसारी उर्फ बड़ा बाबू राज को एक देशी लोडेड पिस्टल, पांच जिन्दा गोली एवं एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
चांडिल एसडीपीओ संजय कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि मामले का उद्भेदन को लेकर एसपी के निर्देश पर ओपी प्रभारी कपाली सतीश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया था. इसी क्रम में बीते गुरूवार की रात को गुप्त सूचना एवं तकनीकी शाखा की मदद से कपाली ओपी के डांगोडीह स्थित नाला के पास जाल बिछाकर दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ के क्रम में दोनों दोनों अपराधकर्मियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. उन्होंने बताया कि दोनों अपराध कर्मियों के खिलाफ चाण्डिल एवं कपाली ओपी में कई मामले दर्ज है, एवं दोनों अपराधी पूर्व में जेल जा चुके है. एसडीपीओ ने बताया दोनों अपराधी क्षेत्र में लगातार दहशत फैलाने एवं रंगदारी वसुलने की योजना पर काम कर रहे थे. दोनों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगेगा. मौके पर इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो, कपाली ओपी प्रभारी सतीश कुमार आदि मौजूद थे.