कपाली: सरायकेला जिले में बढ़ते सड़क हादसों को रोकने को लेकर एसपी के निर्देश पर पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है. टुसू पर्व और मकर संक्रांति के मद्देनजर सभी थाना क्षेत्र में सघन वाहन जांच चलाया जा रहा है.
इस दौरान ड्रंक एंड ड्राइव, हेलमेट, सीट बेल्ट, कागजात वगैरह की जांच की जा रही है. शनिवार को कपाली ओपी पुलिस ने पूड़ीसिल्ली चौक पर जांच अभियान चलाया. इस दौरान वाहन चालकों के सघन जांच किये गए.
ओपी प्रभारी सुनील कुमार भोक्ता ने बताया कि टुसू पर्व एवं मकर संक्रांति को देखते हुए यह अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा सड़क हादसे नशे में वाहन चलाने से हो रहे हैं. साथ ही सीट बेल्ट, हेलमेट, की भी जांच की जा रही है. इस दौरान यातायात नियमों की अवहेलना करते पाए जाने वाले वाहन चालकों से जुर्माना भी वसूला जा रहा है. उन्होंने वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की. उन्होंने वाहन चालकों से शराब पीकर वाहन न चलाने की अपील की कहा कि पकड़े जाने पर दस हजार रुपए जुर्माना वसूला जाएगा.