सरकार की तरफ से वीक एंड लॉक डाउन की बाध्यता अभी भी जारी है. जमशेदपुर हो या सरायकेला दोनों ही जिलों के शहरी बाजार लगभग बंद रहे, लेकिन ग्रामीण इलाकों में वीकेंड लॉकडाउन का खुल्लम- खुल्ला उल्लंघन साफ नजर आया. खासकर सरायकेला- खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र में पिछले तीन-चार दिनों से लगातार मुर्गा पाड़ा का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें हर दिन लाखों की बोलियां लगाई जा रही है. हर दिन इतने बड़े पैमाने पर मुर्गा पाड़ा का आयोजन और जिले के एसपी सहित तमाम पुलिस पदाधिकारियों को इसकी भनक नहीं आखिर कैसे ? इसे पुलिस प्रशासन की विफलता समझा जाए या, उनके इशारे पर काला धंधा संचालित होना. दरअसल कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत डोबो और कामरगोडा में पिछले तीन दिनों से फुटबॉल मैच की आड़ में मुर्गा पाड़ा का संचालन किया जा रहा है. जिसमे हर दिन लाखों का जुआ संचालित हो रहा है. वैसे ऐसा संभव नहीं, कि इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को नहीं है. हालांकि इस संबंध में हमने जिले के एसपी और एसडीपीओ एवं हेड क्वार्टर डीएसपी से भी जानने का प्रयास किया, लेकिन एसपी और हेड क्वार्टर डीएसपी ने फोन नहीं उठाया, जबकि एसडीपीओ का फोन नहीं लगा. वही कपाली ओपी प्रभारी का भी मोबाइल नॉट रिचेबल मिला. स्थानीय सूत्रों की अगर मानें तो इस पूरे काली कमाई के खेल का हिस्सा नीचे से लेकर ऊपर तक के बाबुओं तक पहुंचता है, इसलिए कोई कुछ नहीं करता, जबकि पूरे राज्य में मेला, सार्वजनिक हाट बाजार वगैरह जैसे कार्यक्रम प्रतिबंधित हैं. खासकर रविवार के दिन वीकएंड लॉकडाउन होने के कारण शहरी क्षेत्र में जहां पूरी सख्ती बरती जा रही है, वहीं ग्रामीण इलाकों में इसे जुआ के रूप में लिया जा रहा है.
Saturday, November 23
Trending
- saraikela-fourth-round-counting सरायकेला: चौथे राउंड की गिनती समाप्त, भाजपा के चंपई सोरेन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी झामुमो के गणेश महाली से 18311 मतों से आगे
- saraikela-third-round-counting सरायकेला: तीसरे राउंड के मतों की गिनती के बाद भाजपा के चंपई सोरेन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी झामुमो के गणेश महाली से 8542 मतों से आगे
- saraikela-second-round-counting सरायकेला: दूसरे राउंड की गिनती की समाप्ति के बाद भाजपा प्रत्याशी चंपई सोरेन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी झामुमो के गणेश महाली से से आगे
- kharsawan-counting-breaking खरसावां: झामुमो प्रत्याशी दशरथ गागराई अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के सोनाराम बोदरा से 4996 मतों से आगे
- ichagarh-counting-breaking ईचागढ़: झामुमो की सविता महतो अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जेएलकेएम के तरुण महतो से 333 मतों से आगे
- chaibasa-counting-breaking चाईबासा: पहले राउंड की गिनती के बाद चाईबासा से दीपक बिरुआ अपने निकटतम प्रतिद्वंदी गीता बालमुचु से आगे
- saraikela-counting-breakingसरायकेला बिग ब्रेकिंग: पहले राउंड की गिनती के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी गणेश महाली अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के चंपई सोरेन से 2986 मतों से आगे
- saraikela-election-counting सरायकेला: ईचागढ़, खरसावां और सरायकेला विस के लिए पोस्टल बैलट की गिनती शुरू रुझानों में जानें कौन आगे