चांडिल/ Afroz Mallik सरायकेला- खरसावां जिला के चांडिल थाना अंतर्गत कपाली ओपी क्षेत्र के ताज नगर निवासी तसलीमा नेता के घर के पीछे बाउंड्री में बीते 15 अप्रैल को हुए मोहम्मद हुसैन नामक युवक की हत्या मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन अपराधकार्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधियों में हिष्ट्रिशिटर मोहम्मद सलाउद्दीन के अलावा मोहम्मद अब्दुल अंसारी उर्फ सोनू और मोहम्मद कलीम शामिल है.


पुलिस ने कांड में प्रयुक्त पत्थर एवं ईट, अपराधियों के मोबाइल एवं मृतक का डिस्प्ले टूटा हुआ मोबाइल बरामद किया है. शुक्रवार को इसकी जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसडीपीओ अरविंद बिनहा ने दी. उन्होंने बताया कि कांड के उद्वेदन को लेकर एसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी एवं मानवीय आसूचना के आधार पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. उन्होंने बताया कि पुराने रंजिश को लेकर मोहम्मद हुसैन की हत्या की गई है. गिरफ्तार अभियुक्त मोहम्मद सलाउद्दीन का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है और वह कई मामलों में जेल जा चुका है.
*छापेमारी दल में ये रहे शामिल*
कांड के उद्वेदन को लेकर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ अरविंद कुमार बिन्हा के नेतृत्व में गठित टीम में सर्किल इंस्पेक्टर अजय कुमार, कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार, पुअनि. कौशल कुमार, अनुशंधान कर्ता हीरालाल मुंडू, मनोज मिश्र आदि शामिल थे.
