चांडिल: अपनी पत्नी और पांच वर्षीय पुत्र की निर्मम हत्या करने वाले सनकी को कपाली ओपी पुलिस ने पूछताछ के बाद सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने कांड में प्रयुक्त लोहे का तावा, जीआई पाइप और एक शेविंग ब्लेड बरामद किया है.

चांडिल एसडीपीओ अरविंद बिन्हा ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कपाली ओपी पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंच कर हत्यारे सुखराम मुंडा को हिरासत में ले लिया गया. पूछताछ में उसने अपनी पत्नी रविवारी सिंह और पांच वर्षीय पुत्र गोलु मुंडा की हत्या की बात कबूल कर ली. जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
मालूम हो कि तमोलिया निवासी हत्यारे सुखराम मुंडा ने मामूली विवाद में सोमवार तड़के लोहे के तावे और जीआई पाईप से पीट- पीटकर कर अपनी पत्नी रविवारी सिंह और पांच वर्षीय पुत्र गोलु मुंडा की निर्मम हत्या के बाद ब्लेड से शरीर के कई हिस्सों को काट डाला सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी सोनू कुमार, पुअनि कौशल कुमार, सुमित तिर्की, हीरालाल मुंडु, सअनि गुप्ता सिंह कपाली ने ओपी के सशस्त्र बल के साथ मौके पर पहुंचकर सुखराम मुंडा को गिरफ्तार कर लिया.
