कपाली/ Afroz Mallik नगर पंचायत के वार्ड संख्या 19 के निवासी लंबे समय से बिजली की सुविधा की कमी के कारण परेशान थे क्षेत्र में बिजली के पोल, तार और ट्रांसफॉर्मर न होने की वजह से लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था. इस समस्या को देखते हुए आज़ाद समाज पार्टी सरायकेला- खरसावां के जिला अध्यक्ष मोहम्मद एजाज अहमद के नेतृत्व में एसडीओ को आवेदन सौंपा था.


पार्टी के सतत प्रयासों एवं प्रशासनिक सहयोग से आज अंततः इस कार्य की शुरुआत हो गई है. कार्य प्रारंभ होने के दौरान आज़ाद समाज पार्टी के सरायकेला- खरसावां जिला अध्यक्ष मोहम्मद एजाज़ अहमद, वरिष्ठ महासचिव मोहम्मद शमशेर, मोहम्मद शमीम एवं मुकीम साहब मौके पर उपस्थित रहकर कार्य की निगरानी कर रहे थे. यह पहल वार्ड नंबर 19 के निवासियों के लिए एक बड़ी राहत है और आज़ाद समाज पार्टी द्वारा जनहित में किए गए कार्यों का एक सकारात्मक उदाहरण है.
