सरायकेला (Pramod Singh) जिले के कपाली ओपी के डोभो फुटबॉल मैदान के समीप बीते गुरुवार की देर रात घटी मारपीट की एक घटना में सरायकेला के नीमडीह निवासी 40 वर्षीय पिकअप वैन चालक कुना राणा गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसके बाद जमशेदपुर के एमजीएम में इलाज के पश्चात घायल कुना को शुक्रवार को रिलीव कर दिया गया था. जिसके बाद सरायकेला के नीमडीह स्थित अपने घर आने के बाद देर रात उसकी तबीयत फिर से बिगड़ने से कुना की मौत हो गई.
मौत की सूचना मिलने के साथ ही मौके पर पहुंची कपाली ओपी पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर शनिवार की शाम पोस्टमार्टम कराया.
video
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गुरुवार की देर रात चालक कुना राणा अपने मालिक के मालवाहक पिकअप वैन को लेकर जा रहा था. तभी कपाली ओपी क्षेत्र के डोभो फुटबॉल मैदान के समीप अज्ञात कार सवार लोगों ने ओवरटेक कर कुना के वाहन को रुकवा कर कुना के साथ बुरी तरह से मारपीट की. मारपीट करने वालों ने गंभीर रूप से घायल कुना को जमशेदपुर के एमजीएम थाना के गेट के समीप छोड़कर कार सवार फरार हो गए. एमजीएम थाना पुलिस ने गेट पर पड़े घायल कुना को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के बाद घायल कुना को शुक्रवार को घर जाने दिया गया.
सरायकेला के नीमडीह बस्ती स्थित अपने घर आने पर देर रात कुना की तबीयत अचानक से बिगड़ने लगी. जिसके बाद उसकी मौत हो गई. इस संबंध में कुना द्वारा कपाली ओपी में अज्ञात के खिलाफ लूट और मारपीट का मामला दर्ज कराया गया था.
नपं उपाध्यक्ष ने स्थानीय वार्ड पार्षद के सहयोग से कराया समझौता
कुना के मौत की खबर पर कपाली ओपी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की सूचना मिलते ही सरायकेला नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी मृतक कुना राणा के घर पहुंचे. जहां स्थानीय वार्ड पार्षद जुगल तापे के सहयोग से मृतक कुना के परिवार की दयनीय आर्थिक परेशानी को देखते हुए कुना के वाहन मालिक और उसके परिजनों के बीच समझौता कराया. जिसमें तत्काल सहयोग के रूप में मृतक कुना के परिवार को तीन लाख और बाद में एक लाख दिए जाने की वाहन मालिक द्वारा सहमति बनी. उधर ग्रामीणों ने कपाली ओपी पुलिस के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली. ग्रामीणों ने बताया कि कपाली ओपी पुलिस मामले में लीपापोती कर रही है. कपाली ओपी पुलिस एक सप्ताह के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती है तो ग्रामीण आंदोलन करने पर विवश होंगे. इसकी सारी जिम्मेदारी कपाली ओपी पुलिस की होगी.
परिवार का इकलौता कमाने वाला था मृतक कुना
मृतक कुना दो भाई था. जिसमें पहले भाई की मौत कुछ साल पहले ही हो गई थी. मृतक कुना के परिवार में पत्नी सहित दो बेटा और एक बेटी है. जिसमें बड़ी बेटी आठवीं कक्षा में अध्ययनरत है. एक बेटा चौथी कक्षा में और दूसरा बेटा छोटा है. वाहन चालक का काम कर वह अपने पूरे परिवार का भरण पोषण कर रहा था.
मामले की होगी गंभीरता से जांच: कपाली ओपी प्रभारी
कपाली ओपी प्रभारी सुनील कुमार भोक्ता ने बताया कि मामला संदिग्ध होने के कारण मामले की गंभीरता पूर्वक जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा. और दोषियों के खिलाफ कानून सम्मत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बाईट
मनोज कुमार चौधरी (नगर पंचायत उपाध्यक्ष)