चांडिल/ Afroz Mallik सरायकेला- खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के कपाली ओपी अंतर्गत ताज़नगर स्थित एक मदरसा के समीप एक युवक की पत्थर से कूचकर हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक़ की पहचान मोहम्मद हुसैन (28) के रूप में हुई है.


इधर सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार मृतक कबाड़ खरीदने का काम करता था. मंगलवार सुबह अपने घर से कबाड़ खरीदने निकला था. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने ताज नगर स्थित मदरसा के समीप कमरे में पत्थर से कूचकर कर उसकी निर्मम हत्या कर दी. पुलिस ने घटनास्थल के समीप से मृतक़ का मोटरसाइकिल बरामद किया है. बताया जाता है कि मृतक शादीशुदा था और उसकी एक बेटी भी है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
