कपाली: सरायकेला खरसावां जिला के कपाली ओपी क्षेत्र में बीती रात नशेड़ियों ने जमकर उत्पात मचाया. जहां गौस नगर बेल चौक के समीप स्थित एक दुकानदार जलील अंसारी को नशेड़ियों के अड्डाबाजी का विरोध करना महंगा पड़ गया है.
नशेड़ियों जलील अंसारी की दुकान में जमकर तोड़फोड़ की और बुरी तरह पिटाई कर डाली. बीच-बचाव करने पहुंचे एक अन्य युवक के साथ भी मारपीट की. दोनों घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां से इलाज के बाद एक युवक को छुट्टी दे दी गई, जबकि जलील अंसारी का इलाज अभी भी चल रहा है.
घायल जलील अंसारी ने बताया कि दुकान के पास हर दिन असामाजिक तत्व के युवकों का जमावड़ा लगा रहता है. बीती रात इसका विरोध करने पर उन्होंने दुकान में तोड़फोड़ के बाद उन्हें और बीच-बचाव करने पहुंचे एक अन्य युवक के साथ मारपीट कर डाली. उन्होंने बताया कि मोहम्मद वजीर, मोहम्मद मुस्लिम, मोहम्मद बशीर, कलीम अंसारी और मोहम्मद जमशेद व अन्य युवकों द्वारा दुकान में तोड़फोड़ और मारपीट की गई है फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.