सरायकेला (Rasbihari Mandal) जिले के कपाली स्थित मदरसा फातिमा नूरी में सोमवार को बाल दिवस एवं पंडित जवाहरलाल नेहरू जयंती पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर बच्चो के साथ केक काटकर भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती मनाई गई.
कार्यक्रम में मुख्य रुप से उपस्थित मदरसा के सचिव तस्लीमा मल्लिक ने सभी बच्चो को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी. कहा बच्चों की उचित शिक्षा दीक्षा बेहतर परिवेश खेलकूद में निपुणता देश के बेहतर भविष्य निर्माण हेतु अति आवश्यक है. उन्होंने कहा बच्चों की शिक्षा उनके खेलकूद स्वास्थ्य आचरण व्यवहार आदि को उच्चतम स्तर पर पहुंचाने के लिए विशेष परिश्रम करने की जरूरत है. इस दौरान बच्चो के बीच विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन कर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. मौके पर सभी शिक्षक शिक्षिकाएं समेत बच्चे व अन्य उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur