कपाली (अफ़रोज़ मल्लिक) सरायकेला- खरसावां जिले के कपाली ओपी अंतर्गत एनएच 33 को जोड़ने वाले दोमुहानी- कांदरबेड़ा सड़क पर लक्ष्मी ईटा भाटा के समीप गुरुवार को भीषण सड़क हादसे में कांदरबेड़ा निवासी मोटरसाइकल सवार 35 वर्षीय काला मांझी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से मंजीत होटल के संचालक द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया.
उधर सूचना मिलते ही कपाली ओपी पुलिस मौके पर पहुंच क्षतिग्रस्त बाइक को जप्त कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार जमशेदपुर की ओर से अपने घर जाने के क्रम में विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे अज्ञात कार चालक ने सामने से आ रहे बाइकसवार काला माझी को सीधी टक्कर मार फरार हो गया.
घटना में काला मांझी का दायां पैर टूट जाने के कारण वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क किनारे काफी देर तक पड़ा रहा. घटना स्थल पर ज्यादा देर तक पड़े रहने के कारण उनके पैर से काफी खून बह गया. जब ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी तो ग्रामीणों द्वारा कपाली ओपी पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी. इसी क्रम में उसी रास्ते से गुजर रहे मंजीत होटल के मालिक मंजीत सिंह ने मानवता का परिचय देते हुए अपने निजी वाहन से घायल काला मांझी को इलाज के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल लेकर गए. फिलहाल काला मांझी का ईलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है.