सरायकेला: जिला के आदित्यपुर रोड नंबर 17 अंडर ब्रिज के पास स्थित कानू हलवाई समाज के प्राधन कार्यालय में समाज की महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को संतोष गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में समाज के उपाध्यक्ष विजय कुमार साव को इलेक्ट्रॉनिक मिडिया के क्षेत्र में उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास के हाथों कोल्हान स्तरीय प्रथम पुरस्कार का सम्मान मिलने पर बुके, फूल- माला और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.
वहीं बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष शिवनारायण गुप्ता ने कहा कि आज हमारा समाज हर मामले में ऊंचाई को छू रहा है. समाज के लोगों को किसी क्षेत्र में सम्मान मिलना यह हमारे समाज के लिए गौरव की बात है. हम आशा करते हैं कि हमारे समाज के बच्चे निरंतर आगे बढ़कर समाज का नाम रोशन करें और समाज के उत्थान में आगे आए. वहीं बैठक में सर्वसम्मति से 9 फरवरी को आदित्यपुर जयप्रकाश उद्यान में समाज का एक पारिवारिक मिलन समारोह सह वनभोज आयोजित करने का निर्णय लिया गया. इस बैठक में भरत लाल गुप्ता, आदित्य प्रसाद, सावन गुप्ता, रतनलाल गुप्ता, भगवान शाह, अतुल गुप्ता, जमुना प्रसाद, राजपाल गुप्ता, सुरेश प्रसाद, सतनारायण साव, संतोष कुमार परमेश्वर प्रसाद रमेश साव रविंद्र प्रसाद सत्येंद्र प्रसाद सहित समाज के अन्य गण मान व्यक्ति उपस्थित रहे.