सरायकेला/ Pramod Singh सरायकेला- कांड्रा मार्ग पर दुगनी के सीआरपीएफ कैंप के समीप दो बाइक सवारों की आमने- सामने की टक्कर हो गई. जिसमें चक्रधरपुर निवासी कैलाश महतो (38) एवं राजखरसावां के राशन तालिया निवासी सहदेव महतो (37) गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद दोनों घायलों को रोड एंबुलेंस के माध्यम से सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया. जहां उनका उपचार चल रहा है. घटना शनिवार की सुबह करीब 9 बजे की है.


विज्ञापन
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार कैलाश महतो अपनी बाइक से कांन्ड्रा की ओर जा रहा था. वहीं विपरीत दिशा से सहदेव महतो सरायकेला की ओर आ रहा था. इसी दौरान दुगनी के सीआरपीएफ कैंप के समीप दोनों बाइक की आमने- सामने की टक्कर हो गई. घटना में सहदेव महतो को हल्की चोट आई है जबकि कैलाश महतो के हाथ में गंभीर चोट आई है.

विज्ञापन