सरायकेला/ Pramod Singh सरायकेला- कांड्रा मार्ग पर कोलडीपी जियो पेट्रोल पंप से तेल लेने जा रहे ट्रेलर से मंगलवार देर रात एक बाइक टकरा गई जिससे एक आरक्षी सहित दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा तीनो घायलों को रोड एंबुलेंस के माध्यम से सरायकेला सदर अस्पताल भेजा गया. जहां उनका उपचार चल रहा है.
घायलों की पहचान श्याम लागूरी(35), निरल सुंडी (20) एवं शिवचरण तमाडिया (22) के रूप में हुई है. घटना मंगलवार की रात करीब 9:45 की है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार श्याम लगूरी सरायकेला के दुगनी पुलिस लाइन में आरक्षी के पद पर कार्यरत हैं वहीं निरल सुंडी और शिवचरण तमाडिया चाईबासा के माहुलडीह के निवासी हैं और सरायकेला के किसी निजी कम्पनी में काम करते हैं. मंगलवार की रात निरल सुंडी और शिवचरण तमाड़िया आरक्षी श्याम लागूरी को छोड़ने के लिए एक बाइक पर सवार होकर सरायकेला बाजार से दुगनी पुलिस लाइन जा रहे थे. इसी दौरान बाइक के आगे आगे जा रहे JH05DK- 8756 संख्या की ट्रेलर ने कोलढीपी पेट्रोल पंप से तेल लेने के लिए अचानक से टर्न ले लिया जिससे पीछे आ रहा बाइक अनियंत्रित होकर ट्रेलर से टकरा गया. घटना में तीनों के चेहरे पर गहरी चोट आई है.