कांड्रा/ Bipin Varshney सोमवार की सुबह सरायकेला- कांड्रा मार्ग सड़क दुर्घटनाओं के नाम रहा. सरायकेला थाना अंतर्गत घटित दो- दो सड़क दुर्घटना में जहां एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं हाईवा पलटने के बाद हाईवा का चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा.
पहली घटना भोलाडीह ग्राम के पास की है. जहां आयरन पिलेट लदा हाईवा अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे चला गया. मिट्टी गीली होने की वजह से चालक हाईवा पर अपना नियंत्रण नहीं रख सका और हाईवा पलट गया. इस बीच मौके का फायदा उठाकर चालक वहां से फरार हो गया. दुर्घटना के बाद काफी संख्या में स्थानीय लोग और राहगीर जुट गए और सरायकेला पुलिस को सूचना दी गई.
दूसरी घटना निश्चिंतपुर ग्राम के पास स्थित भारत पेट्रोल पंप के सामने घटित हुई. जहां एक टेलर को एक स्कूटी सवार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. स्कूटी सवार कोलाबीरा से कांड्रा की ओर आ रहा था. इस दुर्घटना में स्कूटी सवार को काफी चोटें आई जिसे जेएआरडीसीएल के एंबुलेंस से बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर भेजा गया.
बता दें कि सरायकेला- कांड्रा मार्ग इन दिनों डेंजर जोन बना हुआ है. इस मार्ग पर सड़क दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं और लोग असमय काल के गाल में समा रहे हैं. इन दुर्घटनाओं के पीछे सड़क पर खड़े बड़े मालवाहक वाहनों की बड़ी भूमिका है. बावजूद इसके बड़े मालवाहक वाहन उक्त मार्ग पर जहां- तहां खड़े रहते हैं. इन्हें सड़क के किनारे लगाने की जहमत ना तो जिला प्रशासन और ना ही ट्रैफिक पुलिस उठा रही है.