कांड्रा: सच्ची लगन और कड़ी मेहनत से इंसान हर वह मुकाम हासिल कर लेता है जिसको पाने का दिल में जज्बा और पक्का इरादा हो, फिर चाहे उसके लिए उसे कितनी भी ऊंची उड़ान क्यों ना भरनी पड़े. ऐसी ही ऊंची उड़ान भरकर कांड्रा जैसे छोटे से कस्बे के रहने वाली तनुश्री दत्ता ने ना सिर्फ अपने लिए एक स्वर्णिम उपलब्धि हासिल की बल्कि उसके कारनामे से पूरे क्षेत्र का नाम रौशन हो गया.
तनुश्री को रांची में आयोजित राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में 15 से 18 वर्ष की बालिका वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त हुआ. कार्यक्रम का आयोजन झारखंड कराटे एसोसिएशन के तत्वाधान में हरवंश टाना भगत स्टेडियम होटवार रांची में आयोजित किया गया. पदक जीतकर सोमवार को घर वापस लौटी तनुश्री का स्थानीय लोगों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया और एक स्वर से उसकी प्रशंसा की. तनुश्री के पिता गोपीनाथ पात्रा पेशे से शिक्षक हैं. तनुश्री की इस सफलता पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर कई लोगों ने बधाइयां दी हैं.