कांड्रा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सरायकेला जिले के पुलिस कप्तान के निर्देश पर जिले में संचालित हो रहे अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. शुक्रवार को मिले गुप्त सुचना के आधार पर कांड्रा पुलिस ने पालोबेडा गांव में दबिश दी.
विज्ञापन
जहां संचालित हो रहे अवैध शराब भट्ठी को ध्वस्त करते हुए अवैध देशी महुआ शराब नष्ट किया. इस दौरान पुलिस ने 17 लीटर अवैध देशी महुआ शराब के साथ शराब चुलाई में प्रयुक्त उपकरण जप्त किए. जिसके आलोक में थाना कांड संख्या 41/22 दर्ज कर अग्रिम करवाई की जा रही है. मौके पर थाना प्रभारी राजन कुमार, एएसआई राजीव कुमार, उदय कुमार सिंह एवं सशस्त्र बल मौजूद रहे. थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा.
देखें video
विज्ञापन