सरायकेला: हाल के दिनों में जमशेदपुर और सरायकेला में आतंक का पर्याय बन चुका कुख्यात अपराधकर्मी श्रवण महतो सरायकेला पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. संभवतः दो- तीन दिनों में पुलिस इसका खुलासा कर सकती है. पुलिस सूत्रों की माने तो श्रवण की गिरफ्तारी उड़ीसा से हुई है.


बता दें कि हाल के दिनों में कांड्रा इलाके में श्रवण ने रंगदारी और गोली चालान की घटनाओं को अंजाम देकर व्यवसाइयों और कारोबारियों में दहशत फैलाने का काम किया था. कम उम्र में ही उसने अपराध की दुनिया में बड़ा नाम कमा लिया. उसकी गिरफ्तारी को लेकर एसपी द्वारा गठित एसआईटी लगातार उसे ट्रैप कर रही थी. संभवतः श्रवण को राउरकेला से उड़ीसा पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है कि उसने वहां भी गोली चालन की घटना को अंजाम दिया है. वह लगातार अपना लोकेशन बदल रहा था. उसे गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि फिलहाल नहीं हो सकी है.
