सरायकेला/ Pramod Singh सरायकेला- खरसावां जिला के कांड्रा थाना अंतर्गत कांड्रा मोड़ के समीप बीते 8 मई को कारोबारी चितरंजन मंडल पर हुए फायरिंग मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है. पुलिस की गिरफ्त में आए युवकों में जितेन्द्र महतो उर्फ फुचु महतो , राजीव कुमार झा उर्फ सोना मनी झा और शुभम कालिंदी उर्फ बिट्टू कालिंदी शामिल है.


पुलिस ने उनके पास से एक देशी पिस्तौल, आठ जिंदा कारतूस, दो मोबाइल और एक बाइक बरामद किया है. बता दे कि घटना को लेकर एसपी द्वारा एसडीपीओ समीर कुमार सवैया के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया था. एसआईटी में शामिल सभी पदाधिकारी एवं जवानों ने तकनीकी और मानवीय आसूचनाओं के आधार पर तीनों को गिरफ्तार किया है. हालांकि मामले का मास्टरमाइंड श्रवण महतो अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. एसडीपीओ ने बताया कि जल्द ही श्रवण पुलिस की गिरफ्त में होगा. बता दे कि हाल के दिनों में श्रवण महतो ने सरायकेला और जमशेदपुर में लूटपाट और फायरिंग की घटनाओं को अंजाम दिया है. पुलिस उसकी बेसब्री से तलाश कर रही है.
