पिछले 8 दिनों से लापता व्यवसायी पुत्र का सुराग ढूंढ पाने में नाकाम रही कांड्रा थाना पुलिस और सरायकेला- खरसावां जिला पुलिस के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है.
जहां नौवें दिन परिजनों के साथ पूरा कांड्रा खड़ा दिखा और बाजार बंद कर थाने का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया. परिजनों ने जिला पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए सामूहिक आत्मदाह की चेतावनी दी है. विदित रहे कि कांड्रा के व्यवसाई देबू अग्रवाल के 29 वर्षीय पुत्र मनीष अग्रवाल पिछले 8 दिनों से लापता हैं. इसको लेकर परिजन लगातार पुलिस- प्रशासन से अपने बच्चे की सकुशल बरामदगी की गुहार लगा रहे हैं. पिछले दिनों राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एवं सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा ने भी जिला प्रशासन को व्यवसाई पुत्र के सकुशल बरामदगी का निर्देश दिया था. जिले के एसपी ने इस मामले पर एक टीम गठित कर व्यवसाई पुत्र को ढूंढने का निर्देश दिया है, बावजूद इसके अब तक व्यवसाई पुत्र का कहीं कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. जिससे क्षेत्र के लोगों में नाराजगी है. यही कारण है, कि आज लोगों के सब्र का बांध टूट गया और पूरे बाजार को बंद कर थाना घेराव कर दिया है. वहीं कांड्रा थाना प्रभारी ने अपहृत व्यवसाई पुत्र की तलाश किए जाने की बात कही है. हालांकि कैमरे पर उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.