कांड्रा/ Bipin Varshney पुलिस- प्रशासन के लाख कोशिशो के बाद भी बालू की तस्करी नहीं थम रही है. बालू कारोबारी पुलिस प्रशासन के आंखों में धूल झोंक कर अवैध रूप से बालू की तस्करी कर रहे हैं. इसी क्रम में सरायकेला अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत कांड्रा थाना की पुलिस ने गुरुवार को छापामारी कर अवैध रूप से बालू ले जाते दो ट्रैक्टर संख्या JH06M 1614 एवं JH22A 5582 को जब्त किया है.
सरायकेला- खरसावां जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार के निर्देश पर छापेमारी करते हुए कांड्रा थाना क्षेत्र के बानाडूंगरी के पास से दोनों ट्रैक्टर को जब्त किया है. पुलिस वाहन को देखते ही दोनों ट्रैक्टर के चालक फरार हो गए. इस संबंध में कांड्रा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
गम्हरिया के अंचलाधिकारी को प्रतिवेदन भेजा गया
इस संबंध में जानकारी देते हुए कांड्रा थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो ने बताया कि दोनों ट्रैक्टर जब्त कर कांड्रा थाना में रखा गया है ओर आगे की करवाई के लिए गम्हरिया के अंचलाधिकारी को प्रतिवेदन भेजा गया है, अंचलाधिकारी की ओर से लिखित आवेदन प्राप्त होने के बाद आगे की कारवाई की जाएगी.