KANDRA महासप्तमी के मौके पर मंगलवार को पूजा पंडालों के पट खुल गए और भक्तों ने पूरे विधि विधान के साथ माता रानी की पूजा अर्चना आरंभ कर दी.
कांड्रा में महासप्तमी के दिन भक्तों ने माथे पर कलश रख कर जलाशय से जल लाया और मां भगवती के श्री चरणों में अर्पित कर अपनी आस्था प्रकट की. इस दौरान ढाकी और मंजीरे की धुन पर भक्तजन माता के जयकारे लगाते रहे. पूरे क्षेत्र में उल्लास और भक्ति का माहौल दिखा. पूजा पंडालों में लाउडस्पीकर की मनाही कर दी गई है, लेकिन अपने घरों में कलश की स्थापना कर माता के नौ रूपों की पूजा करने वाले भक्तों की संख्या भी सैकड़ों में है जो अपने- अपने घरों में माता रानी की आराधना वाले गीतों और भजनों को सुनकर जगत जननी को याद कर रहे हैं. कांड्रा में दुर्गा पूजा कमेटी कांड्रा कॉलोनी और सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी कांड्रा बाजार में पूजा शुरु हुई. जिसमें मुख्य रुप से दुर्गा पूजा कमेटी कांड्रा कॉलोनी अध्यक्ष होनीसिंह मुंडा, संरक्षक विष्णु पाल वार्ष्णेय, आदु दास, सुमित दास, श्यामा पद बनर्जी, चंदन सिंह, आशीष मिश्रा, आदित्य चौधरी, सुमित नंदी, विनोद सेन, राजकुमार वार्ष्णेय, विजय शुक्ला एवं सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी कांड्रा बाजार के अध्यक्ष चंदन देव, प्रेमचंद मार्डी, निर्मल बर्मन, संजय महंती, राकेश महंती, तपन मुखर्जी, सपन गोराई, गुरुपद प्रमाणिक, मनु साव, जितेन महतो, जय हरी प्रमाणिक, सुमित सेन, करमु मंडल, आदित्य, संजय हलदर आदि मौजूद रहे.