गम्हारिया : कांड्रा में ईद-उल-फितर धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया. गुरुवार को चांद का दीदार होने के बाद से ही एक- दूसरे को ईद की मुबारकबाद देने का सिलसिला शुरू हो गया. रमजानुल मुबारक के तीस रोजे पूरे होने के बाद हर्षोल्लास से ईद मनाई गई.
विज्ञापन
ईदगाह में ईद की नमाज अदा करने के बाद मो इब्राहिम उर्फ टैनी, शकीलुद्दीन, याकुब अली, मो हसन, शैफ अली, नूरजहां आदि ने खुशियां बांटी और एक दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाई दी. उन्होंने एकता, शांति व भाईचारे का संदेश देते हुए आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की.
विज्ञापन