चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत कांड्रा रेलवे स्टेशन में पोल संख्या 390/S-8 के पास रविवार अहले सुबह 3 बजे इंजन प्रोसेसिंग के दौरान इंजन से टकराकर पोरेश महतो ( 50 वर्ष) घायल हो गया. वह कांड्रा थाना अंतर्गत बानाडूंगरी का निवासी है. दुर्घटना में उसका बाएं हांथ एवं दाहिने पैर का पंजा कट गया. घटना की खबर इंजन ड्राइवर द्वारा कांड्रा स्टेशन मास्टर को दी गई जिसके बाद आरपीएफ और कांड्रा थाना को दुर्घटना की जानकारी दी गई. सूचना पाकर तत्काल आरपीएफ प्रभारी एसएन सिंह एवं कांड्रा थाना के एसआई राजीव कुमार दल बल के साथ पहुंचे और घायल को 108 एम्बुलेंस से एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर भेजा गया.


विज्ञापन

विज्ञापन