कांड्रा: मंगलवार की देर रात सरायकेला कांड्रा मार्ग पर कांड्रा टोल प्लाजा से 500 मीटर की दूरी पर शेन इंटरनेशनल स्कूल के सामने स्थित रेलवे पुल के गार्डवाल को तोड़ते हुए एक अनियंत्रित ट्रक घुस गया. गनीमत रही कि ट्रक गार्डवाल में फंस कर रह गया और नीचे रेलवे लाइन पर नहीं गिरा अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था.
दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया. सूचना पाकर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची लेकिन ट्रक को खींचकर निकालने में उसके नीचे रेलवे लाइन में गिरने का खतरा दिखा. स्थानीय पुलिस ने तत्काल इसकी सूचना रेल प्रशासन को दी. बाद में मौके पर रेलवे के अधिकारी और जवान पहुंचे. बता दें कि उक्त रेल मार्ग पर प्रतिदिन सैकड़ों गाड़ियां फर्राटा भर्ती हैं और यह रेलवे के व्यस्ततम मार्गों में से एक है. फिलहाल ट्रक को सावधानीपूर्वक निकालने की कोशिश की जा रही है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक जरूरत पड़ने पर उक्त रेल मार्ग पर कुछ देर के लिए आवागमन को बंद किया जा सकता है.