कांड्रा/ Bipin Varshney थाना अंतर्गत पिंडराबेड़ा के समीप टाटा- कांड्रा मार्ग पर शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार हाईवा संख्या JH05AQ- 8411अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. जिसके बाद हाईवा पर लदा कोयला सड़क पर बिखर गया. हालांकि ड्राइवर बाल बाल बच गया, उसे हल्की चोटें आई है.


घटना के बाद कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित रहा, जिसे सूचना पर पहुंची पुलिस ने सामान्य करवाया. ज्ञात हो कि सरायकेला- खरसावां जिले के मुख्य मार्ग पर लगातार ओवरलोडिंग वाहनों का परिचालन हो रहा है. जिसमें कोयला, बालू, गिट्टी, फ्लाईएस आदि लदे वाहन हमेशा ही राहगीरों को देखने को मिलता है. ओवर लोड वाहनों से लगातार कोयला एवं फ्लाईएस सड़क पर गिरते रहते हैं जिससे पीछे चल रहे दो पहिया वाहन एवं अन्य वाहन हमेशा दुर्घटना ग्रस्त होते रहते हैं. वहीं इन सभी मामलों पर पुलिस- प्रशासन चुप्पी साधे रहती है जो चिंता का कारण बनता जा रहा है.
