कांड्रा/ Bipin Varshney रविवार को सरायकेला की सड़कों पर फिर से कहर बरपा है. जहां देर रात सरायकेला थाना अंतर्गत सरायकेला- कांड्रा मार्ग पर चारडी के पास ब्रेक डाउन खड़े ट्रक में बाइक सवार ने टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए.
दुर्घटना के बाद इसकी सूचना राहगीरों द्वारा कांड्रा थाने को दी गई. तत्काल मौके पर पहुंची कांड्रा थाना पुलिस द्वारा जेआरडीसीएल के एम्बुलेंस से घायलों के साथ मृत व्यक्ति को जमशेदपुर अस्पताल भिजवाया. राहगीरों द्वारा बताया गया कि तीनों व्यक्ति राजनगर के चंदनपुर के राहनेवले बताए जा रहे हैं, मगर उनकी पहचान सही ढंग से नहीं हो पा रही है.
कांड्रा मध्यबस्ती निवासी सुरेन महतो सड़क दुर्घटना में घायल
इधर कांड्रा- आदित्यपुर मुख्य सड़क पर घातकीडीह गांव के पास कांड्रा मध्यबस्ती निवासी सुरेन महतो को अज्ञात गाड़ी ने टक्कर मार दी जिसमें वे घायल हो गए. वे आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में किसी कंपनी में कार्य करके घर लौट रहे थे.
आपको बता दें कि आए दिन सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण उन जगहों में स्ट्रीट लाइट का ना होना है. घटना की सूचना पाकर जेआरडीसीएल के एंबुलेंस मौके पर पहुंची लेकिन उक्त गाड़ी भी कुछ दूरी जाकर ब्रेकडाउन हो गया. फिर आनन- फानन में जेआरडीसीएल की दूसरी एंबुलेंस को बुलाया गया. जिससे घायल को अस्पताल ले जाया गया.
ट्रैफिक व्यवस्था की खुली पोल
बता दें कि पिछले दिनों ट्रैफिक प्रभारी ने सड़क के किनारे खड़ी गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही थी, मगर इस पर ट्रैफिक प्रभारी अंकुश लगाने में विफल रहे हैं. शनिवार- रविवार की रात जहां आदित्यपुर थाना अंतर्गत घोड़ा बाबा मंदिर के समीप खड़े ट्रैक्टर की ट्रॉली से टकराकर डोमिनोज के कर्मी की मौत हो गई. वहीं रविवार देर रात सरायकेला थाना अंतर्गत चाडरी के समीप ब्रेक डाउन ट्रक की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. जबकि दो अन्य घायल हुए हैं. वहीं कांड्रा में भी एक व्यक्ति घायल हुआ है. कुल मिलाकर यूं कहें तो जिले की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह धराशाई हो चुकी है, बावजूद इसके ना तो परिवहन विभाग ना ही जिले के बड़े अधिकारी इस पर गंभीरता दिखा रहे हैं.
Reporter for Industrial Area Adityapur