सरायकेला/ Pramod Kumar Singh : सरायकेला-खरसावा जिले के दुधी गांव में नवनिर्मित माता लक्ष्मी के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई जिसका शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ किया गया. श्री श्री सर्वसमिति लक्ष्मी पूजा महिला कमेटी दूधी के तत्वावधान आयोजित किया जा रहे उक्त कार्यक्रम के तहत गांव की 501 महिलाओं और युवतिओं द्वारा परंपरागत परिधान के साथ प्रातः 8 बजे जगन्नाथ मंदिर घाट से खरकाई नदी का जल लेकर कलश यात्रा प्रारंभ की गई. जो मुख्य मार्ग से होते हुए तकरीबन 7 किलोमीटर की यात्रा कर दूधी गांव स्थित माता लक्ष्मी के मंदिर पहुंची.
जिसके बाद विधिवत मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापना कर मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कराया गया. दोपहर 3 बजे से भंडारे का आयोजन किया गया. बताया गया कि आगामी 28 अक्टूबर को माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा. 29 अक्टूबर को रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. और 30 अक्टूबर को खीर खिचड़ी भोग का वितरण करते हुए रात्रि में प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा. बताया गया कि मंदिर के लिए माता लक्ष्मी के भव्य स्थायी प्रतिमा का निर्माण राजस्थान से कराया गया है.