सरायकेला: सरायकेला के गैरेज चौक स्थित माता संतोषी मंदिर में गुरुवार से प्राण प्रतिष्ठा समारोह का शुभारंभ हुआ. इसके तहत 171 कलश के साथ संतोषी मंदिर में बैंड बाजे के साथ यात्रा हुई. कलश यात्रा के दौरान पूरा सरायकेला माता संतोषी के भक्ति भाव में लीन रहा और सभी महिलाओं के एक ही प्रकार के वस्त्र और बैंड बाजों की धुन विशेष आकर्षण में रही. गैरेज चौक स्थापित संतोषी माता मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का कार्यक्रम जगन्नाथ घाट नदी से कलश यात्रा के साथ संपन्न हुआ. इसकी जानकारी देते हुए प्रदीप कुमार चौधरी ने बताया प्राण प्रतिष्ठा समारोह लगातार 21 तारीख तक जारी रहेगा. कलश यात्रा संतोषी मंदिर पहुंचने के उपरांत सभी भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया. दूरदराज क्षेत्र से भी कलश यात्रा के लिए विशेष रूप से महिलाएं उपस्थित रही. कलश यात्रा के दौरान जगह- जगह सभी का पुष्प वर्षा से सरायकेला की जनता ने स्वागत किया और शंख ध्वनि से अभिवादन किया.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन