सरायकेला: शांति और सद्भाव का संदेश जन- जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से शांतिकुंज हरिद्वार से निकला ज्योति कलश यात्रा रथ घर पहुंचने पर नपं पूर्व उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने सपरिवार ज्योति कलश रथ, वेद माता गायत्री एवं अखंड दीप का पूजन एवं आरती कर स्वागत किया.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2025/01/requirement-e1736423809960.jpeg)
उक्त अवसर पर श्री चौधरी ने कहा कि आध्यात्मिकता वह विचार पद्धति है, जिसके माध्यम से मनुष्य अपने जीवन में आने वाली समस्याओं को सरलता से सुलझा सकता है और सही मार्ग पर चल सकता है. उन्होंने आध्यात्मिक विज्ञान को सीखने और मनचाही समृद्धि पाने की आवश्यकता पर जोर दिया. आज के परिवेश में लोगों में योग्यता और विवेक की कमी हो गई है, जिससे वे अपनी क्षमता का सही उपयोग नहीं कर पा रहे हैं.
बता दें ज्योति कलश रथ यात्रा, शांतिकुंज हरिद्वार से निकाली जाने वाली एक यात्रा है. इस यात्रा के ज़रिए लोगों को सनातन संस्कृति के प्रति जागरूक किया जाता है. साथ ही, इस यात्रा के ज़रिए युद्ध की जगह शांति का संदेश दिया जाता है. इस यात्रा का मकसद लोगों में देवत्व का उदय करना और धरती पर स्वर्ग का अवतरण करना है. इस यात्रा के ज़रिए लोगों को शारीरिक श्रम और योग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. इस यात्रा के ज़रिए लोगों को नशीले पदार्थों का सेवन न करने का संदेश दिया जाता है. लोगों में आत्मिक परिष्कार कराया जाता है. लोगों में ईश्वर के प्रति आस्था जगाई जाती है. स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रूप से गायत्री परिवार के मुख्य ट्रस्टी शंभू नाथ अग्रवाल, राजेश साहू, त्रिलोचन महतो, सत्यनारायण साहू, बनवारी लाल चौधरी, कमला देवी एवं महिलाएं उपस्थित थी.
![](https://indianewsviral.co.in/wp-content/uploads/2023/07/inv1.png)