सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिले की सीजेएम मंजू कुमारी की जमशेदपुर कोर्ट में प्रोन्नति होने पर बुधवार को सरायकेला–खरसावां जिला बार एसोसिएशन ने भावभीनी विदाई दी वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव पद से ही प्रोन्नत होकर एडीजे बनाए गए कांति प्रसाद का भी स्वागत किया गया.
सरायकेला बार भवन में एक कार्यक्रम के दौरान मंजू कुमारी के कार्यकाल की सराहना की गई. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पीडीजे विजय कुमार ने मंजू कुमारी को एक कुशल न्यायिक पदाधिकारी बताया. उन्होंने बताया कि मंजू कुमारी के कार्यकाल में सैकड़ों मामलों का निष्पादन किया गया.
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात कुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की जबकि उपाध्यक्ष ओम प्रकाश ने संचालन किया. धन्यवाद ज्ञापन संयुक्त सचिव भीम सिंह कुदादा ने की. इस अवसर पर बार के वरिष्ठ अधिवक्ता गोलक बिहारी, केपी दुबे, आशीष पात्रा, शंकर सिंहदेव, एससी हाजरा, निर्मल आचार्य, जेएन पांडा समेत अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे.