गम्हरिया: रविवार को आयोजित जेएसएससी- सीजीएल परीक्षा में अर्का जैन महाविद्यालय से पहली पाली में एक मुन्नाभाई को नेक बैंड ब्लूटूथ हेडफोन के साथ गिरफ्तार किया गया है. हालांकि इस मामले में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है. सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी ने मामले से खुद को अनभिज्ञ बताया. वहीं एसपी ने मीटिंग में होने की बात कह कर फोन काट दी.
जबकि विश्वविद्यालय में आयोजित जेएसएससी- सीजीएल परीक्षा में परीक्षा देने पहुंचे एक अभ्यर्थी को इनविजीलेटर द्वारा प्रथम पाली के दौरान ही गिरफ्तार कर लिया गया था. युवक का नाम नीतीश कुमार बताया जा रहा है जो सिमडेगा का राहनेवला है. अहम सवाल ये है कि आखिर इतनी सख्ती के बाद भी अभ्यर्थी अपने गले में नेक बैंड ब्लूटूथ हेडफोन लगाकर परीक्षा केंद्र के अंदर कैसे प्रवेश कर गया. हालांकि अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर लिया गया है, मगर सवाल यह उठता है कि परीक्षा समाप्त होने के 3 घंटे बाद भी पुलिस प्रशासन ने मामले का खुलासा क्यों नहीं किया है.