सरायकेला (प्रमोद सिंह) अनुमंडल कार्यालय का शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा ऑनलाइन उद्घाटन होने के बाद रविवार को सरायकेला वासियों ने नगर पंचायत उपाध्यक्ष को माला पहनाकर स्वागत करते हुए एक दूसरे को बधाई दी. और लड्डू बांटकर जश्न मनाया.
नगर पंचायत क्षेत्र की जनता ने अनुमंडल कार्यालय बनने का पूरा श्रेय नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज चौधरी को दिया. नगर पंचायत क्षेत्र की जनता ने कहा अगर मनोज चौधरी आंदोलन नहीं करते तो आज अनुमंडल कार्यालय शहर से कहीं बाहर होता.
बता दें कि सरायकेला वासियों ने नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज चौधरी के नेतृत्व में आंदोलन धरना प्रदर्शन और 4 दिनों के अनशन के कारण अनुमंडल कार्यालय सरायकेला में बनना संभव हुआ. साल 2015 में पुराने अनुमंडल कार्यालय के जर्जर होने के बाद नए अनुमंडल कार्यालय बनने की कवायद शुरू हुई अनुमंडल कार्यालय के लिए बुंडू के आसपास भूमि का चयन कर अनुमंडल कार्यालय बनाने का प्रस्ताव तैयार हुआ हुआ था, जिसका सरायकेला की जनता के साथ बार एसोसिएशन ने भी काफी विरोध किया किया, लेकिन जबरन अनुमंडल कार्यालय को शहर से 8 किलोमीटर दूर बनाने पर प्रशासनिक अधिकारी अडिग रहे.
नगर पंचायत उपाध्यक्ष द्वारा दिसंबर 2018 में इसके विरोध में जोरदार मुहिम चलाई धरना प्रदर्शन बाजार बंद लोगों ने किए उसके बावजूद भी प्रशासन द्वारा जनता की एक ना सुनी गई अंत में नगर पंचायत उपाध्यक्ष द्वारा 31 दिसंबर 2018 को पुराने अनूमंडल कार्यालय के समीप आमरण अनशन पर बैठने की घोषणा की गई थी.
अनुमंडल कार्यालय को लेकर धरने की फाइल फोटो
घोषणा के अनुरूप नगर पंचायत उपाध्यक्ष 2 जनवरी 2019 को आमरण अनशन पर बैठ गए. जिसमें उनको अपार समर्थन मिला था. जिला प्रशासन द्वारा चौथे दिन अपर उपायुक्त एवं अंचल अधिकारी के द्वारा लिखित आश्वासन पर जूस पिलाकर नगर पंचायत उपाध्यक्ष का अनशन तोड़ा गया था. उसके बाद भी जल्द अनुमंडल कार्यालय निर्माण हो इसके लिए नगर पंचायत उपाध्यक्ष द्वारा उपायुक्त कोल्हान कमिश्नर एवं विभाग के सचिव से लगातार मुलाकात कर इसके जल्द निर्माण कराने के लिए लगातार प्रयास किया जिसका कारण आज अनुमंडल कार्यालय लगभग बनकर पूरा हो चुका है.
आम जनता ने सरायकेला के लिए ऐतिहासिक पल बताया नगर पंचायत उपाध्यक्ष को माला पहनाकर एक दूसरे को बधाई देते हुए लड्डू बांटे. बधाई देने में काफी संख्या में सरायकेला की जनता मौजूद थी.
लोगों का मुंह मीठा कराते नपं उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी
मनोज चौधरी ने नए अनुमंडल कार्यालय बनकर तैयार होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा जो उन्होंने सपना देखा था वह सपना आज पूरा हो गया. उन्होंने कहा सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र में अनुमंडल कार्यालय बन जाने से कम से कम 500 लोगों को रोजगार मिलेगा. और सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र की रौनक भी बढ़ेगी. उन्होंने इसके लिए सरायकेला पंचायत नगर वासियों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा इस आंदोलन में सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र की जनता ने उनका पूरा साथ दिया. तब जाकर सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र की जनता की मांग पूरी हुई. मनोज चौधरी ने कहा आगे भी नगर पंचायत क्षेत्र की जनता के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे.