सरायकेला: मंगलवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में मारे गए वरिष्ठ पत्रकार का शव बुधवार को सुपुर्दे खाक हो गया. उनके शवयात्रा में आम से लेकर खास ने शिरकत की और उन्हें मिट्टी दी. इससे पूर्व बुधवार की सुबह टीएमएच से दिवंगत पत्रकार का पार्थिव शरीर सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचा. यहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. जहां जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, डीपीआरओ अविनाश कुमार एवं प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. उसके बाद उनके पार्थिव शरीर को मुड़िया स्थित पैतृक आवास लाया गया.
यहां पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, उनकी धर्मपत्नी मीरा मुंडा, खरसावां विधायक दशरथ गागराई, जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी सरदार, शंभू मंडल, चमकता आईना न्यू इस्पात मेल के प्रबंध निदेशक बृजभूषण सिंह उर्फ छुटकू जी एवं जयप्रकाश उर्फ मुन्ना जी, वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद दिलदार, संतोष कुमार, विपिन कुमार वार्ष्णेय, विजय साव, प्रमोद सिंह, प्रताप मिश्रा, लखिन्द्र नायक, भाजपा नेता मनोज कुमार चौधरी, कांग्रेसी नेता समरेंद्र तिवारी, रामकृष्ण फोर्जिंग लिमिटेड के अधिकारी शक्तिपद सेनापति आदि ने दिवंगत पत्रकार को श्रद्धांजलि अर्पित की, एवं उनके परिजनों को ढांढस बंधाया.
video
पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने दिवंगत पत्रकार शेख अलाउद्दीन के असामयिक निधन पर अपनी संवेदना प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिजनों को ढांढ़स बंधाया और कहा कि स्वर्गीय अलाउद्दीन एक कर्मठ और बेबाक पत्रकार रहे. उनकी कमी सदैव खलेगी. उन्होंने सरकार और जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को तत्काल मुआवजा मुहैया कराने की मांग की. साथ ही सड़क पर आए दिन हो रहे दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर ठोस कार्रवाई करने की मांग की है.
बाईट
अर्जुन मुंडा (पूर्व केंद्रीय मंत्री)
इधर शव यात्रा में शामिल प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां के अध्यक्ष मनमोहन सिंह ने जिला प्रशासन से दिवंगत पत्रकार को धक्का मारने वाले वाहन की तलाश कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है. उन्होंने बताया कि हमने एक अभिभावक खोया है. उनकी कमी निकट भविष्य में संभव नहीं है. हमेशा से उनका मार्गदर्शन प्रेस क्लब को मिलता रहा था. उनके जाने के बाद एक शून्यता आ गई है. दुख के इस घड़ी में प्रेस क्लब परिवार उनके साथ खड़ा है और हर संभव सहयोग करने का प्रयास करेगा.
बाईट
मनमोहन सिंह (अध्यक्ष- प्रेस क्लब का सरायकेला खरसावां)
वही चमकता आईना/ न्यू इस्पात मेल के प्रबंध निदेशक बृजभूषण सिंह उर्फ छुटकू जी ने बताया कि शेख अलाउद्दीन का इस तरह से चले जाना हमारे संस्थान के लिए बड़ा नुकसान है. उनकी भरपाई आसान नहीं है. उन्होंने हमेशा निष्पक्ष और बेबाक पत्रकारिता की है. इस घटना को लेकर पत्रकारिता जगत मर्माहत है. उनके परिजनों के साथ संस्थान खड़ा है. साथ ही जिला प्रशासन को आगे आकर प्रभावित परिवार को सहयोग करने की जरूरत है.
बाईट
ब्रजभूषण सिंह (छुटकू जी- प्रबंध निदेशक- चमकता आईना/ न्यू इस्पात मेल)