सरायकेला: मंगलवार को सड़क दुर्घटना में घायल हुए वरिष्ठ पत्रकार शेख अलाउद्दीन की टाटा मुख्य अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. जिससे जिले के पत्रकारों में मायूसी छा गई है. प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां के अध्यक्ष मनमोहन सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे एक बड़ी क्षति बताया. उन्होंने कहा कि हमेशा से स्व. अलाउद्दीन का मार्गदर्शन पत्रकारों को मिलता रहा था. उनका इस तरह से अचानक से चला जाना पत्रकारों के लिए पीड़ा दायक है. उन्होंने उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की है.
बता दे कि मंगलवार को दोपहर लगभग 12:00 के आसपास रिपोर्टिंग के लिए निकले वरिष्ठ पत्रकार अलाउद्दीन बैगनबाड़ी के समीप सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. बताया जा रहा है कि फ्लाई ऐश लदे अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी थी, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई है. बता दे कि लगभग 25 वर्षों से सरायकेला जिले में वे पत्रकारिता करते थे. इस दौरान उन्होंने कई बड़े मीडिया संस्थानों में भी अपनी सेवा दी है. वर्तमान में वे चमकता आईना/ इस्पात मेल के लिए काम कर रहे थे. स्वर्गीय अलाउद्दीन अपने पीछे तीन पुत्र- पुत्रवधू सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं.